BPSC के टीचर को जबरन उठाकर किया पकड़ौआ विवाह, शादी के दौरान लड़के की पिटाई;देखे वीडियो

BPSC के टीचर को जबरन उठाकर किया पकड़ौआ विवाह, शादी के दौरान लड़के की पिटाई;देखे वीडियो

जमुई । बिहार के जमुई में एक BPSC टीचर की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. जहां लड़की के परिवार वाले टीचर को उसके किराये के कमरे से जबरन उठाकर मंदिर ले गए और उसकी शादी करा दी. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें देखा जा सकता है कि शादी के दौरान लड़के की पिटाई भी की गई. मामला जम्मू जिले के गिद्धौर ब्लॉक इलाके का है.

यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनजुलिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत बीपीएससी शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा की जबरन शादी करा दी गयी. शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा जम्मू जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के बेलदारी के रहने वाले बताये जाते हैं. पिछले साल बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में उन्हें सफलता मिली थी. जिसके बाद उन्हें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनजुलिया में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया.

उस वीडियो में शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा कह रहे हैं कि यह शादी मेरी मर्जी से नहीं हो रही है. ज़बरदस्ती की शादी। मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि जब से उनका चयन बीपीएससी शिक्षक पद पर हुआ, तब से चकाई प्रखंड क्षेत्र के केंदुआडीह निवासी पूर्णिमा कुमारी उर्फ सपना के परिजन उन पर शादी करने का दबाव बना रहे थे. लेकिन वह मना कर रहा था.इसी बीच सपना उर्फ पूर्णिमा के परिजन उसके किराये के मकान पर आये और उसे अपने साथ गिद्धौर स्थित पंच मंदिर परिसर में ले गये, जहां उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली.

शादी के बाद लड़की पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि दोनों 2015 से एक दूसरे से प्यार करते थे. उन्होंने कहा कि कई सालों तक एक-दूसरे के साथ स्थिर रिश्ते में रहने के बाद, उनके परिवारों ने लगभग 2 साल पहले शादी करने का फैसला किया। इसके बाद सब कुछ ठीक हो गया और मुकेश मुझसे फोन पर बात भी कर रहा था। लेकिन इसी बीच उन्हें बीपीएससी शिक्षक की नौकरी मिल गयी. उसने मुझसे बात करना शुरू नहीं किया. वह मुझसे बात करने में भी शर्माता था. इसके बाद मेरे परिवार ने मेरी शादी का फैसला कर लिया। साभार एसएन।

देखे वीडियो 👇 साभार NBT

https://twitter.com/NBTBihar/status/1745692726212137454?t=qNRDiYfK-SW_yCoOjamlng&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने