कड़ाके की ठंड में महिला सिपाही ने तालाब में लगाई जंप,उसकी बहादुरी के चहुओर चर्चा,देखे Video

कड़ाके की ठंड में महिला सिपाही ने तालाब में लगाई जंप,उसकी बहादुरी के चहुओर चर्चा,देखे Video

अजब गजब। भारत के कई इलाके कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। हालांकि दुनिया में कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां ठंड इतनी अधिक होती है कि पानी तक जम जाता है। गर्म पानी बर्फ बन जाता है, तालाब और नदियां बर्फ में तब्दील हो जाते हैं।

अमेरिका के वर्मोंट में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। एक तालाब पर ठंड के कारण बर्फ की चादर जमा हो गई थी, इस पर दो बच्चियां खेलने लगीं। इसी दौरान एक बच्ची तालाब में गिर गई ।

बर्फ बन चुके तालाब के ऊपर लड़की खेल रही थी, इस दौरान बर्फ का टुकड़ा टूट गया और लड़की ठंडे तालाब के पानी में गिर गई। ठंड के कारण वह ना तो मदद मांग सकती थी और ना ही खुद निकल पाई। वह काफी देर तक पानी में पड़ी रही। एक बुजुर्ग ने लड़की को बर्फीले पानी में डूबते देखा लेकिन वह बचाने के लिए नहीं जा सकता था। ऐसे में उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

हेल्पलाइन नंबर पर आए कॉल के बाद दो पुलिसकर्मियों की टीम वहां पहुंची और बच्चो को डूबता देख एक महिला पुलिसकर्मी ने बिना कुछ सोचे समझे बर्फीले पानी में छलांग लगा दी। वह बच्ची के पास पहुंची और उसे खींचकर बाहर लेकर आई। महिला के शरीर में लगे कैमरे में यह पूरा रेस्क्यू कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उसकी जान बच गई। वीडियो सामने आने के बाद अब लोग महिला पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा कि असली हीरो यही है। एक ने लिखा कि मां बाप पर कार्रवाई करनी चाहिए, आखिर वह बच्चों का ध्यान क्यों नहीं रखते हैं? एक ने लिखा कि कड़ाके की सर्दी में जहां लोग घर से नहीं निकलना चाहते, इस अधिकारी ने बर्फीले पानी में छलांग लगा दी , वाकई बड़ा काम है।

अस्पताल पहुंचने के बाद बच्ची की हालत देखकर डॉक्टर्स ने खतरनाक स्थिति बताया था हालांकि बच्ची पूरी तरह ठीक हो गई है । अब विभाग द्वारा मदद के लिए सामने आए बुजुर्ग और पानी में कूदी महिला पुलिसकर्मी को सम्मानित करने के लिए सिफारिश की गई है। साभार न्यूज 24.

देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C2DhZ4iO0vm/?igsh=MW96bzVqY2lnb29tNA==

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने