Ghaziabad: सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण एवं ध्वनि प्रदूषण से जनता परेशान

Ghaziabad: सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण एवं ध्वनि प्रदूषण से जनता परेशान

गाजियाबाद । तहसील लोनी के क्षेत्र  लोनी बोर्डर क्षेत्र मे प्रदुषण ही प्रदुषण । धुल एवं ध्वनि प्रदुषण से क्षेत्र  की जनता बहुत  ही परेशान है। हाजीपुर बहटा, नहर रोड गोकुलपुर, मेट्रो रेल लाइन रोड, जोहरी इनकलेव,नहर रोड जोहरीपुर आदि सभी सड़को पर धुल ही धुल। जनता को श्वांस की बिमारी जैसे दंमा,  अस्थमा,  नेत्र रोग कैंसर जैसी बिमारी को दे रहा है बढ़ावा।

यही नहीं सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रेत,रोडी.डस्ट मिट्टी का भंडारण रिहाइश  क्षेत्र  मे धड़ल्ले से हो रहा है   कुछ निजी जमीन पर अवैध रूप  से रिहाइश क्षेत्र मे भंडारण हो रहा है ।  जोहरीपुर रोड पर ,लोनी बोर्डर पुलिस स्टेशन के सामने,शिव विहार मेट्रो के नीचे हर समय अवैध  आटो खडे रहते है। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी मुश्किल से निकलना पडता है।  सत्यम सिनेमाघर  के बराबर वाले रोड पर हर समय आटो का जाम लगा रहता है। स्कूली बच्चो का निकलना बहुत  मुश्किल से होता है। जोहरीपुर रोड पर, जोहरी इनकलेव गली मे भी ओयो होटलो का अवैध  संचालन  हो रहा है  लेकिन प्रशासन कोई भी कार्रवाई नही कर रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ को इस क्षेत्र का दौरा करेंगे तभी जमीनी हकीकत को जान पाएंगे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने