जौनपुर। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के समाधान के मामले में जौनपुर जिले को प्रदेश भर में पहली रैंक मिली है। मंगलवार की शाम को जारी रैंकिंग में प्रदेश के टॉप-10 जनपदों में पूर्वांचल से जौनपुर के अलावा चंदौली भी शामिल है।
चंदौली को सातवीं रैंक मिली है। यह रैंक पुलिस विभाग के अतिरिक्त मूल्यांकन रिपोर्ट पर है।
दिसंबर माह में आइजीआरएस पर आए मामलों के समाधान के आधार पर प्रदेश स्तर से रैंकिंग जारी की गई। जारी रैंकिंग के अनुसार, दिसंबर महीने में कुल 586 मामले ऑनलाइन आए। साथ ही कुल 1619 मामले जनता दर्शन के माध्यम से आए। इनपर समय से कार्यवाही की गई। उसी आधार पर निर्धारित 130 अंक में से जनपद को 121 अंक प्राप्त हुआ। इस तरह से 93.08 फीसदी अंक के साथ जनपद पूरे प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा। प्रदेश के टॉप-10 में चंदौली जिला भी शामिल है। चंदौली ने 130 अंक में से 117 अंक हासिल किया है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी कार्मिकों को बधाई दी। उन्होने और मेहनत और ईमानदारी से काम करते हुए जनपद की रैंकिंग को अव्वल रखने के लिए कहा। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें