टीकाकरण में लापरवाही कत्तई नहीं होगी बर्दाश्त, अधीक्षक डा.दीपक पांडेय

टीकाकरण में लापरवाही कत्तई नहीं होगी बर्दाश्त, अधीक्षक डा.दीपक पांडेय

गाजीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में सोमवार को सीएचसी व एएनएम की संयुक्त रूप से बैठक आयोजित हुई। जिसमें अधीक्षक डा. दीपक पांडेय की अध्यक्षता में केंद्रवार समीक्षा हुई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखकर जरुरी निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा और गर्भवती टीकाकरण से छूट न जाए। साथ ही सभी केंद्रों पर प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित होनी चाहिए। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट ग्रुप में शेयर करें। कहा कि समीक्षा में जिसकी भी रिपोर्ट खराब मिलेगी। उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बीपीएम शैलेंद्र सिंह, बीसीपीएम मंजू यादव सहित अधिकांश एएनएम व सीएचओ मौजूद रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने