Viral Dance: सोशल मीडिया में दो लड़कियों के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे धमाकेदार डांस करते हुए दिखती हैं. उनका डांस देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. यकीनन आप ये कहने पर मजूबर हो जाएंगे कि डांस हो तो ऐसा!
उन लड़कियों ने डांस के दौरान गजब के स्टेप्स दिखाए. इस दौरान उनका एनर्जी लेवल भी बहुत ही हाई थी, जिसे देख कर आप अपने दांतों तले अपनी उंगली दबा लेंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो @Enezator नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो पर कैप्शन लिखा हुआ है कि, 'दोस्त, जो आपको इस तरह उत्साहित करते हैं.' 31 दिसंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाका मचा दिया है. तभी तो पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक वीडियो (Girls Dance Viral Video) पर 56 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स किए हैं.
Girls Dance Twitter Viral Video
वीडियो की शुरुआत एक लड़की के डांस (Girls Amazing Dance Video) से होती है. वह बहुत ही तेजी के साथ अपने पैरों को चलाते हुए दिखती है. फुट डांस के दौरान जिस स्पीड से उस लड़की ने अपने पैरों को चलाया, उसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे. इस दौरान उसके दोस्त उसे आश्चर्य के साथ उसे देखते हुए दिखते हैं. इससे मॉटिवेट होने के बाद दूसरी लड़की अपना डांस शुरू करती है. उसका भी डांस एकदम बढ़िया था. यह वीडियो नेटिजंस को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
दोनों लड़कियों के डांस की नेटिजंस ने जमकर तारीफ की है. वे इनके डांस की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, 'बहुत ही अच्छा डांस है'. दूसरे शख्स ने कमेंट किया, 'इसे देखने से ही मेरे घुटनों और पीठ में दर्द होने लगा.' तीसरे यूजर ने लड़कियों के डांस स्टेप्स की तारीफ करते हुए लिखा कि उनके डांस मूव्स अच्छे हैं. इसी तरह से चौथे शख्स ने कमेंट किया और लिखा कि उनका डांस बहुत ही बढ़िया है. साभार न्यूज 18.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Enezator/status/1741454055107448983?t=Ie2PBRnTwbyKIsCSY8YvnQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें