मैनपुरी। उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी में ट्रक ड्राइवर्स का चक्का जाम मंगलवार को तब हिंसक हो गया जह एक समूह ने कथित तौर पर पुलिस पर पत्थरबाजी की. चक्का जाम करते हुए ड्राइवर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने चक्का जाम किया. ड्राइवर्स ने दर्जनों ट्रकों को रोक कर प्रदर्शन किया.
मामला मैनपुरी के करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है. एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुछ ट्रक ड्राइवरों ने पत्थर फेंके जिससे लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक लीं और मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर मामले को कंट्रोल किया.
एसडीएम ने मामले को लेकर क्या कहा?
इस पूरे घटनाक्रम पर करहल के एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि ट्रक ड्राइवर की तरफ से एक्सप्रेसवे को जाम करने की कोशिश की जा रही थी. ये लोग एक्सप्रेसवे पर पत्थक फेंक रहे थे. जिसके बाद थोड़ा जाम लग गया था. अब मामला कंट्रोल में है. कोई घायल नहीं हुआ है न ही कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ था. फायरिंग की खबर बेबुनियाद है. यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ. शांति व्यवस्था कायम है. जाम खुल गया है. जिन्होंने पत्थरबाजी की है उनकी फोटो-वीडियो हमारे पास है, उनपर कार्रवाई की जाएगी.
ट्रक और बस चालक क्यों कर रहे हड़ताल
दरअसल, नये कानून में हिट एंड रन के मामलों में सख्त सजा के प्रावधानों पर देश भर में ट्रक और बस चालकों ने हड़ताल की हुई है. यूपी के भी कई जिलों में हड़ताल देखने को मिल रही है. कानून में किए प्रावधान के अनुसार, अगर कोई लापरवाही से गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनता है. इसके बाद पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को सूचना दिए बिना भाग जाता है तो ऐसे वाहन चालक को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है. साभार एबीपी न्यूज।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/s_afreen7/status/1742167037416210462?t=60ZM4V5FFgU_BAYumSWWTg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें