मछलीशहर (जौनपुर)। श्री संजय कुमार सिंह पत्रकार को कौटिल्य का भारत जिला संवाददाता बनाए जाने पर कमला हॉस्पिटल पर दी गयी बधाई। बधाई देने वालों में कमला हॉस्पिटल के सीएमडी डॉक्टर मोहम्मद अरशद, कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर बी चौहान, जौनपुर पत्रकार संघ मछली अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, सतीश चन्द्र द्विवेदी पत्रकार, देवशरण यादव प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा दलित विकास महासंघ, लल्लू गुरु जी, 99 स्टोर के डायरेक्टर पप्पू सिद्दीकी, रंजीत राय पत्रकार, विपिन सिंह, डॉक्टर रंजीत यादव एवं कमला हास्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें