गाजीपुर। युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और वीडियो बनाकर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले युवक को शनिवार कोशहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को उसके ही गांव के उपेंद्र कुमार बिंद को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि इस दौरान उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। साथ ही करीब छह वर्ष से वह उसे शादी का झांसा देकर ब्लैकमेल कर रहा था। इधर, परिवार के लोग बेटी का शादी दो बार अन्यत्र तय की। लेकिन, आरोप संबंधित परिवार को वीडियो वायरल कर देता, जिससे युवती की शादी का रिश्ता टूट जाता। इसकी जानकारी 28 दिसंबर को होने पर पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त उपेंद्र कुमार बिंद को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्रतिक्षालय से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, वीडियो बनाकर वायरल करने और शादी की बात कहने पर जान से मारने की धमकी देना का आरोप था। साभार ए यू
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें