शहरी क्षेत्रों में बिछाई जा रही सीवर पाइप लाइन की धीमी गति के चलते लगा 48 लाख रुपये का जुर्माना

शहरी क्षेत्रों में बिछाई जा रही सीवर पाइप लाइन की धीमी गति के चलते लगा 48 लाख रुपये का जुर्माना

जौनपुर। जिले के शहरी क्षेत्रों में बिछाई जा रही सीवर पाइप लाइन के कार्य गति बहुत धीमी है। कार्यदाई संस्था टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने साढ़े चार साल में महज 60 फीसदी ही काम किया। ऐसे में जल निगम ने कार्यदाई संस्था के खिलाफ 48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

काम में सुधार न होने पर फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयारी है।
नगर पालिका परिषद में अमृत योजना के तहत 208 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाने का काम चार अक्तूबर 2019 से शुरू हुआ। इसके तहत शहर के 179 किमी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। दिसंबर 2023 तक 125 किमी ही पाइपलाइन बिछाई जा सकी। इसके अलावा खानपुर अकबरपुर में 4.3 एमएलडी पंपिंग स्टेशन का काम 71 फीसदी हो सका है। दो जनवरी 2024 को शासन स्तर पर प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग की तरफ से बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए नाराजगी जताई गई थी।
इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यदाई संस्था जल निगम ने टेक्नोक्राफ्ट के खिलाफ कार्रवाई करने को पत्र लिखा। इसमें विभाग की ओर से संस्था पर 48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। चेतावनी भी दी गई है कि यदि अवशेष कार्यों को समय से पूरा नहीं किया गया तो ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है। वर्तमान में पॉलीटेक्निक, रसूलाबाद, मातापुर, पान दरीबा, मैहर देवी मंदिर मार्ग पर सीवर लाइन का कार्य चल रहा है।
आंकड़े एक नजर में
परियोजना की कुल लागत - 208 करोड़
परियोजना पूरा होने की अवधी - 4 अक्तूबर 2019 से 31 दिसंबर 2023
परियोजना के तहत लाभान्वित होने वाला क्षेत्रफल - 179 किलोमीटर
अब तक बिछाई गई पाइपलाइन का क्षेत्रफल - 125 किलोमीटर
सीवर लाइन के काम की गति धीमी होने के कारण कार्यदाई संस्था पर जुर्माना लगाया गया है। अब भी काम में तेजी नहीं आई तो ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। -जलराजन चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने