लकड़ी काटकर लौट रही दलित महिला से बंदूक की नोक पर रेप; पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का दिया भरोसा

लकड़ी काटकर लौट रही दलित महिला से बंदूक की नोक पर रेप; पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का दिया भरोसा

आगरा। जिले के फतेहपुरसीकरी थाना क्षेत्र में लकड़ी काटने गई एक दलित महिला के साथ बंदूक दिखा कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को यह धमकी दी गयी कि इस बारे में किसी से कुछ कहा तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

थाना फतेहपुरसीकरी के प्रभारी धर्मेंद्र दाहिया ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच करायी जा रही है और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

पिता के साथ आई पीडि़ता ने तहरीर में कहा कि वह लकड़ी काटकर लौट रही थी, कि इसी दौरान आरोपी ने उसे जबरन झाडिय़ों में खींच लिया और तमंचा दिखाकर उसके साथ कथित दुष्कर्म किया। साभार द प्रिंट।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने