Crime News: सगे नाबालिग देवर ने भाभी संग किया बलात्कार,10 साल के बाद आरोपी को हुई सजा

Crime News: सगे नाबालिग देवर ने भाभी संग किया बलात्कार,10 साल के बाद आरोपी को हुई सजा

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के बालक कोर्ट ने बुधवार को भाभी के साथ बलात्कार के जुर्म में आरोपी देवर को 10 साल के कारावास व दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

भाभी के साथ सगे नाबालिग देवर ने किया बलात्कार, चार साल बाद मिला न्याय

राजस्थान के सीकर जिले के बालक कोर्ट ने बुधवार को भाभी के साथ बलात्कार के जुर्म में आरोपी देवर को 10 साल के कारावास व दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। उत्तर प्रदेश निवासी विधि से संघर्षरत किशोर ने चार साल पहले अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाभी के साथ दुष्कर्म किया था। जिसमें दोष सिद्ध होने पर न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा ने उसे सजा सुनाई। अपने फैसले में अहम टिप्पणी करते हुए उन्होंने लिखा कि जहां हत्या पीडि़त के शारीरिक ढांचे को नष्ट करता है वहीं, बलात्कारी असहाय महिला की आत्मा को मलिन व अशुद्ध करता है। चूंकि यह उसके जीवन के अंतरमन को झकझोर देता है। ...यह पीडि़ता पर न मिटने वाले चिन्ह को छोड़ते हुए उसकी शारीरिक एवं मानसिक क्षति कारित करती है। अत: आरोपी को ये दंड न्यायोचित है। साभार पत्रिका।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने