जौनपुर। थाना क्षेत्र सिकरारा के रामसहाय पट्टी गांव की अनुसूचित बस्ती में एक युवती का कमरे में फंदे लटकता मिला शव । उसकी चार माह बाद शादी होने वाली थी। वह मंगेतर से बातचीत भी करती थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना का कारणों का पता नहीं चल सका है।
गांव के मुन्ना गौतम की पुत्री प्रिया गौतम (21) बृहस्पतिवार की रात भोजन करके अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जब देर तक उसके कमरे में कोई हलचल नहीं दिखी तो परिजनों ने आवाज लगाकर उसे दरवाजा खोलने को कहा। जब वह नहीं बोली तो परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन उसकी कुंडी अंदर से लगी होने के कारण सफलता नहीं मिली। खिड़की के सहारे देखा गया तो वह अपने दुपट्टे से पंखे के हुक के सहारे फंदे से झूलती दिखी। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें