लखनऊ। देश की मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपनी खास स्टाइल में कथा कहने के लिए जानी जाती हैं। मधुर और सुंदर वाणी के साथ बेहद खूबसूरत जया किशोरी के विदेशों में भी फॉलोअर्स हैं लेकिन गुरुवार को उनके एक सिरफिरे आशिक ने मंच पर ऐसी हरकत कर दी है जिससे कथावाचक जया किशोरी आहत हैं।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और साथ ही जानते हैं कि आखिर कौन है वो शख्स जिसने भरे मंच पर कथावाचक से छेड़खानी की?
जयाा किशोरी के साथ बदसलूकी!
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के साथ ये छेड़छाड़ तमीज़ और मेहमानवाज़ी के लिए दुनिया भर में मशहूर लखनऊ शहर में हुई। इतना ही नहीं जया किशोरी के साथ मंच पर बदसलूकी ऐसे मंच पर हुई जहां पर वो महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मोटिवेशल टिप्स देने पहुंची थीं।
कहां हुई बदसलूकी?
दरअसल, लखनऊ के गन्ना संस्थान में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठबन (1098) के कार्यक्रम में जया किशोरी पहुंची थीं तभी दीपेश ठाकुरदास नाम का शख्स मंच पर जबरन घुस गया और उसने जया किशोरी पर अभद्र टिप्पणी की और बदसलूकी करते हुए उस सिरफिरे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।
जय किशोरी के भाई ने लिया तुरंत लिया ये एक्शन
हालांकि, इस घटना की शिकायत जया किशोरी के मुंह बोले भाई दीपक ओझा की तहरीर पर लखनऊ हजरतगंज पुसिल ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी दीपेश ठाकुरदस थवानी को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया।
लंबे समय से जया किशोरी का पीछा कर रहा था
हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर के कार्यक्रम तक जया किशोरी का पीछा करते हुए दीपेश ठाकुर पहुंच गया था और मंच पर चढ़ने का प्रयास करने लगा और कुछ अभद्र टिप्पणी की और जान से मारने की धमकी देने लगा। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तशाल कर उसे धर दबोचा।
कौन है दीपेश ठाकुरदास थवानी
दरअसल, दीपेश ठाकुरदास थवानी शिरडी महाराष्ट्र का रहने वाला है और उसका होटल है। होटल व्यवसायी दीपेश ठाकुरदास के परिवार के सदस्य अफ्रीका के घाना में बिजनेस करते हैं और ये भी विदेश आता-जाता रहता है।
हजरतगंज पुलिस की सूचना के अनुसार दीपेश अभी बीकॉम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है और मॉडलिंग और एक्टिंग का करता है। एक विज्ञापन में भी नजर आ चुका है।
पीछा करते हुुए पहुंचा था लखनऊ
पुलिस के अनुसार कथावाचक जया किशोरी को आरोपी दीपेश सोशल मीडिया पर फॉलो करता है और सोशल मीडिया के जरिए ही उसे कथावाचक के कार्यक्रमों का पता चलता है। लखनऊ के कार्यक्रम का पता भी उसने ऐसे ही किया था। लंबे समय से जया किशोरी का पीछा कर रहा था।
कई शहरों में दर्ज है दीपेश के खिलाफ केस
ये पहला मौका नहीं है जब वो जया किशोरी का पीछा करते हुए पहुंचा, इससे पहले सिरफिरा दीपेश हैदराबाद, जयपुर, जालंधर में जया किशोरी के कार्यक्रम में भी ऐसे ही स्टेज पर पहुंच चुका है। दीपेश के खिलाफ अन्य शहरों में भी केस दर्ज हैं।
कथावाचक जया किशोरी
जया किशोरी की कथा कहने का अंदाज हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। 13 जुलाई 1995 को राजस्थान गांव सुजानगढ़ के गौड़ ब्राह्मण परिवार में जया किशोरी का जन्म हुआ। श्रीकृष्ण की भक्ति और आस्था और उनसे प्रेम होने के कारण इन्हें किशोरी की उपाधि दी गई है।
जया किशोरी के पिता राधे श्याम हरितपाल और माता का नाम गीता देवी हरितपाल है। जया किशोरी की एक बहन चेतना शर्मा है। जया किशोरी अविवाहित हैं और बीकॉम तक की पढ़ाई की है। इसके अलावा इन्होंने आध्यात्म का ज्ञान भी हासिल किया है। जया किशोरी के गुरु का नाम गोविंद राम मिश्रा है। महज 7 साल की उम्र में जया किशोरी ने अपना आध्यत्मिक सफर शुरू किया था। साभार वन इंडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें