पुलिस ने होटल के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़;4 नेपाली महिला समेत एक युवक गिरफ्तार

पुलिस ने होटल के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़;4 नेपाली महिला समेत एक युवक गिरफ्तार

नालंदा। बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर मोहल्ले में की रात सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ. पुलिस ने मंगलम होटल में छापेमारी कर शराब और शबाब के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

होटल के तीन कमरों में चार लड़कियों के साथ युवक रंगरेलियां मना रहे थे. लड़कियां नेपाल से मंगायी गयी थीं.

कमरों से .75 लीटर अंग्रेजी शराब, शराब की खाली दो बोतलें और आपत्तिजनक सामान जब्त किये गये हैं. गिरफ्तारी के समय सभी युवक व युवतियां शराब के नशे में थी. पुलिस ने होटल के तीन कमरों को सील कर दिया गया. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.
पुलिस ने रात के बजे होटल में छापेमारी की. तीन कमरों की हालत देखकर पुलिस के जवान भी हैरान रह गये. तीनों कमरों में शराब के नशे में युवक-युवतियां मौजूद थीं. सारी कार्रवाई इतनी जल्दी हुई कि उन्हें भागने का मौका नहीं मिला. गिरफ्तार युवतियों में एक फिरोजपुर और तीन नेपाल की है. नेपाल निवासी युवतियां थिएटर में काम करती हैं. उन्हें रात रंगीन करने के लिए बुलाया गया था. कमरा नंबर 0, 0 और 0 को सील किया गया है. गिरफ्तार युवकों में नालंदा के मछलडीहा गांव निवासी आशीष रंजन, लहेरी के मथुरिया मोहल्ला निवासी सन्नी कुमार, दीपनगर के दारोगा बिगहा गांव के आशुतोष सोलंकी, महलपर निवासी नीरज कुमार व नीमगंज निवासी सूरज कुमार शामिल है. साभार एनडब्लू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने