पुलिस अधीक्षक (SP) ने विभिन्न अपराधों में शामिल नौ शातिर अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट;देखे सूची

पुलिस अधीक्षक (SP) ने विभिन्न अपराधों में शामिल नौ शातिर अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट;देखे सूची

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक (SP) आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बुधवार को भी शातिर अपराधियों की नकेल कसी। कुल नौ शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें अप्राकृतिक दुष्कर्म, चोरी, जाली नोट व धोखाधड़ी से संबंधित आरोपी शामिल है।

एसपी ने बताया कि निजामाबाद थाने में तीन थिा अहरौला व गंभीरपुर थाने में दो-दो तथा फूलपुर व सरायमीर थाने में एक-एक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें सलाउद्दीन नट निवासी फरिहा थाना निजामाबाद, अलीहर उर्फ पिल्लू निवासी सुराई थाना निजामाबाद, अजय शिल्पकार उर्फ अजय पथरकट निवासी कठवा जलालपुर थाना अहरौला, आसिफ निवासी सोफीगढ़ हसनाडीह थाना अहरौला, अरमान निवासी मंगरावा इस्लामपुर थाना गम्भीरपुर, मंगरू उर्फ मंगल निवासी मानपुर थाना फूलपुर की (गोवध) में हिस्ट्रीशीट खोली गई। वहीं शादिक निवासी खंडवारी थाना सरयमीर की (जाली नोट/अप्राकृतिक दुराचार), डिम्पी उर्फ शफीक निवासी निजामाबाद थाना निजामाबाद की (चोरी) व शमीम अहमद निवासी चिवटही थाना गम्भीरपुर की (धोखाधड़ी) में हिस्ट्रीशीट खुली है। साभार ए.यू।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, अनुराग आर्य

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने