रीवा। MP के रीवा में एक शख्स ने बीच सड़क अपनी बहन और उसके प्रेमी को बुरी तरह पीटा। प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो सामने आया है। हंगामा सिविल लाइन थाना के तहत आने वाले कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास हुआ।
युवती एक युवक के साथ बाइक सवार थी।
अचानक भाई सामने आ गया और उसने बहन के बाल खींचकर उसे बाइक से नीचे धकेला। साथ ही उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हंगामा होते देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जिन्होंने बीच बचाव किया। दोनों पक्ष सिविल लाइन थाना पहुंचे और अपना-अपना पक्ष पुलिस के सामने रखा।
बाइक पर प्रेमी के साथ भाग रही थी युवती
दरअसल मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में रहने वाले युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प ले चुके थे, लेकिन इंटरकॉस्ट होने की वजह से युवती के परिजन उसके प्यार के दुश्मन बन गए।
इसलिए युवती ने प्रेमी के साथ रीवा छोड़ कर भागने और अपना घर कहीं और बसाने की सोची। इसके लिए युवती बाइक में सवार होकर प्रेमी के साथ चली गई। इसकी भनक लड़की के भाई को लग गई और उसने बस स्टैंड पहुंचने से पहले दोनो को पकड़ लिया। युवती को थप्पड़ मारे, बीच सड़क पीटा।
युवती को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा
CSP शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार रात को प्रेमी जोड़े के भागने और भाई द्वारा बहन के पीटने का मामला सामने आया। लड़का-लड़की दोनों ही बालिग हैं और एक साथ रहना चाहते हैं, जिन्हें पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लड़की नहीं मानी।
लड़की बोली कि उसने और उसके प्रेमी ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं। काफी समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी और उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। वहीं युवक को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया। साभार न्यूज 24.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/kgoyal466/status/1753656927148466522?t=eUHp-aSg3YD-G2a-Dn7WFA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें