राष्ट्रीय बोध महोत्सव' में शामिल होने जा रहे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिंदू संगठनों ने फेंका जूता, दिखाएं काले झंडे

राष्ट्रीय बोध महोत्सव' में शामिल होने जा रहे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिंदू संगठनों ने फेंका जूता, दिखाएं काले झंडे

कौशांबी। सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य (SP) को कौशांबी में विरोध का सामना करना पड़ा है।

रविवार को हिंदुवादी संगठनों ने कौशांबी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंड़े दिखाएं।
इतना ही नहीं हिंदू संगठन के लोगों ने स्याही भी फेंकी और काले झंडे दिखाकर जूता भी फेंका। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों में से दो को हिरासत में लिया है।
दिखाए काले झंडे-फेंकी स्याही और जूता
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रविवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मंझनपुर थाना क्षेत्र में 'राष्ट्रीय बोध महोत्सव' में शामिल होने आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनके विरोध किया और काफिले को काले झंडे दिखाए।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर सैनी के करनपुर सौंरई गांव के पास सड़क पर उतरे हिंदूवादियों ने मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाने के साथ काली स्याही व जूता भी फेंका।
विरोध प्रदर्शन का वीडियो
प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सड़क किनारे लोग काले झंड़े दिखाकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास करती नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि कौशांबी के करनपुर चौराहे की है। यहां जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य के आने की खबर मिली बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाने लगे।
साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर स्याही और जूता भी फेंका। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों में से दो को हिरासत में लिया है। इस घटना पर मंझनपुर के सीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। साभार वन इंडिया।
देखे वीडियो 👇

https://twitter.com/ANI/status/1754105512940179961?t=IN9XA_cwgMbjAphfW3oD9A&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने