गाजियाबाद। जिले के लोनी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. जहां एक शख्स ने उस्तरे से वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. साथ ही अपनी दो साल की मासूम बच्ची को भी उस्तरे से वार कर घायल कर दिया.
इसके उसने खुद को काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवक को बचाया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. साथ ही घायल बच्ची और उसके पिता को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल युवक और दो वर्षीय मासूम बच्ची का इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पत्नी और मासूम बच्ची पर किया उस्तरे से वार
शुरुआती जांच से सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुआ है. आरोपी अपनी पत्नी साफरीन के चरित्र पर शक करता था. तीन साल पहले ही इनकी शादी हुई थी और शुक्रवार को दोनों की काउंसलिंग डेट भी थी. बताया जा रहा है कि लड़ाई-झगड़े की वजह से मृतक युवती अपनी बच्ची के साथ अलग कमरा लेकर रह रही थी.
पत्नी की मौत, बच्ची और पिता घायल
इस मामले पर एसीपी लोनी बॉर्डर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि लाल मंदिर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी का गला रेत दिया. मौके पर पहुंचकर पता चला कि जावेद व उसकी पत्नी साफरीन किराये के मकान में रहते थे. दोनों खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़े थे. गेट को तोड़कर कमरे के अंदर घुसे जावेद को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इनकी बेटी के भी गर्दन पर चोट के निशान थे, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है लेकिन साफरीन की मौत हो गई. साभार आज तक।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें