आजमगढ़। (अमिलो) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव में विगत दिनों नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था। इसमें नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया गया था। खबर के प्रकाशन के बाद सीएमओ ने इसे संज्ञान लिया।
इसकी जांच कराई और जांच के बाद कार्रवाई के नाम पर प्रभारी चिकित्साधिकारी का स्थानांतरण दूसरी जगह करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।
पीएचसी सठियांव में विगत दिवस तीन फरवरी को नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था। ऑपरेशन कराने के लिए महिलाएं अधिक संख्या में पहुंच गई थी। कैंप में अव्यवस्था के चलते आपरेशन कर आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को जमीन पर लिटा दिया गया था। एक राष्ट्रीय अखबार ने प्रमुखता से पांच फरवरी के अंक में न जांच न पड़ताल, ठंडे बस्ते में डालने की कवायद शीर्षक से समाचार प्रकाशित की थी। सीएमओ ने दो सदस्यीय टीम गठित कर प्रकरण की जांच कराई। कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी का स्थानांतरण कर दिया और उनके स्थान पर लाटघाट के प्रभारी डाॅ. अच्युतानंद राय को यहां का प्रभारी बना दिया। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें