आजमगढ़। रौनापार थाने में तैनात एक उप निरीक्षक की रविवार की शाम सीने में दर्द होने से हालत बिगड़ गई। उन्हें मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद मौत हो गई। वाराणसी जनपद के चोलापुर निवासी संतोष चौधरी (50) रौनापार थाने में चार माह से उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे।
थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि रविवार की शाम करीब पांच बजे वह ड्यूटी से लौटे। इस दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा। उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इस पर मंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया। कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें