जौनपुर। मड़ियाहूं व रामपुर की पुलिस टीम ने शनिवार की रात मड़ियाहूं कोतवाली के खेताबचढई नहर पुलिया के पास मुठभेड़ में पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।उसके पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से बाइक, तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बदमाश करीम नट निवासी नटान बस्ती कुतुबपुर थाना मडियाहूं ईटाएं की तरफ किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं विनय प्रकाश सिंह ने वहां घेरेबंदी कर दी। इसी दौरान ईटाएं की तरफ से आ रही एक बाइक दिखी। उसे रोके जाने पर बाइक सवार व्यक्ति हृदयपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक खेताबचढई मोड के दाहिने तरफ अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जो थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान पशु तस्कर करीम नट के रूप में हुई। एडीशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गोतस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। साभार ए.यू।
![]() |
मुठभेड में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें