अजब गजब। सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी समारोह से जुड़ी कई खबरें तेजी से वायरल होती है। साथ ही दूल्हा-दुल्हन से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर बवाल काट रहे हैं।
इसी कड़ी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन दुल्हन सुहागरात मनाने को लेकर लड़ाई करती हुई नजर आ रहीं हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन कहती है कि देखो हम बड़े हैं इसलिए पहले सुहागरात हम बनाएंगे ये हमारा हक है। इतना सुनते हैं कि दुल्हन की छोटी बहन खड़ी हो जाती है और कहती है कि देखो तीनों की शादी एक साथ हुई है तो सुहागरात पर भी सबका बराबर का हक है। फिर तीसरी और सबसे छोटी बहन कहती है कि हम उनसे ही पूछ लेते हैं कि सुहागरात पहले किसके साथ मनाएंगे। इतने में कमरे में एक अन्य औरत की एंट्री होती है और वो कहती है कि हम एक काम करते हैं पर्ची निकाल लेते हैं जिसके नाम की पर्ची पहली निकलेगी वो पहले सुहागरात मनाएगी। वीडियेा को देखने के बाद ये तो तय हो गया है कि तीनों सगी बहनें हैं और एक ही युवक से तीनों की शादी हुई है।
इस वीडियो को HasnaZarooriHai नाम के X अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए ये दावा भी किया गया है कि ये किसी सीरियल का वीडियो है। वीडियो को अब तक 180.9K से अधिक लोगों ने देखा है। साथ ही मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। साभार आईबीसी 24.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/HasnaZaruriHai/status/1768962740746592329?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें