यूनिसेक्स सलून के आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़,4 युवतियों को किया गिरफ्तार

यूनिसेक्स सलून के आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़,4 युवतियों को किया गिरफ्तार

नागपुर। क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा शाखा (एसएसबी) ने सीताबर्डी थानांतर्गत वीआईपी रोड पर चल रहे यूनिसेक्स सलून में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने रैकेट चलाने वाली महिला को गिरफ्तार कर 4 युवतियों को अपने कब्जे में लिया है.

पकड़ी गई महिला वसंत विहार, वाड़ी निवासी मुस्कान उर्फ मनीषा अरविंद भारती (35) बताई गई.

मुस्कान इसके पहले भी पकड़ी जा चुकी है. एसएसबी को जानकारी मिली थी कि वीआईपी रोड पर भोले पेट्रोल पंप के समीप नैचरल यूनिसेक्स सलून में देह व्यवसाय चल रहा है. खबर के आधार पर पुलिस ने पंटर ग्राहक भेजकर सौदा तय किया. इशारा मिलते ही एसएसबी की टीम ने सलून में छापा मार दिया. तलाशी लेने पर सलून के भीतर 4 युवतियां मिलीं. चारों नागपुर की रहने वाली हैं. मुस्कान ने उन्हें पैसों का लालच देकर देह व्यवसाय में डाला था.

पुलिस ने मुस्कन से 3 फोन सहित 78,000 रुपये का माल जब्त कर सीताबर्डी थाने में पीटा अक्ट के तहत मामला दर्ज किया. मुस्कान लंबे समय देह व्यवसाय में सक्रिय है. गरीब परिवार की युवतियों को पैसों का लालच देकर अपने रैकेट में शामिल करती है. इंस्पेक्टर कविता इसारकर, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण चौरे, सचिन बढ़िये, शेषराव राऊत, अश्विन मांगे, समीर शेख, कुणाल मसराम, कमलेश और पूनम शेंडे ने कार्रवाई को अंजाम दिया. साभार नवभारत।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने