पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को किया गिरफ्तार,दूसरा साथी फरार, बाल बाल बचे थानाध्यक्ष

पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को किया गिरफ्तार,दूसरा साथी फरार, बाल बाल बचे थानाध्यक्ष

जौनपुर। जिले के तीन थानों की पुलिस ने शनिवार को भोर में हुई मुठभेड़ में बदमाश रविंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।

पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस व मोबाइल समेत बगैर नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। रविंद्र वर्मा पर जौनपुर, अयोध्या, टांडा, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले के विभिन्न थानों में गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं में 55 मामले दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष शाहगंज तारकेश्वर राय, थानाध्यक्ष खुटहन अरविंद कुमार सिंह और थानाध्यक्ष सरपतहां त्रिवेणी सिंह शनिवार को भोर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुल्तानपुर की तरफ से एक बाइक पर दो बदमाश आने की सूचना मिली। चेकिंग के दौरान बाइक से दो व्यक्ति आते दिखे। थानाध्यक्ष शाहगंज ने रोका तो दोनों बाइक सवार खुटहन की तरफ भागने लगे। कंट्रोल की सूचना पर खुटहन थानाध्यक्ष निजमापुर चौराहे के समीप पहुंचे तो बदमाशों ने बाइक निजामपुर गांव की तरफ मोड दिया। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बदमाश के फायर से थानाध्यक्ष शाहगंज बाल-बाल बच गए। जवाब में चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी। इससे वह घायल हो कर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ में पता चला कि बदमाश अंतरजनपदीय शातिर चोर है। खुटहन थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी रविंद्र वर्मा पुत्र सभापति के कब्जे से एक देसी तमंचा, कारतूस, व बाइक बगैर नंबर प्लेट के बरामद हुई। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
शनिवार को भोर में वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। --अजीत सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी शाहगंज। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने