भाई बहन का ऐसा प्यार की देखकर आपके आंख में भी आ जायेंगे आंसू, देखें वायरल वीडियो

भाई बहन का ऐसा प्यार की देखकर आपके आंख में भी आ जायेंगे आंसू, देखें वायरल वीडियो

अजब गजब। हम सभी की ज़िंदगी में सबसे खास होता है, वो है भाई-बहन का रिश्ता. ये दोनों आपस कितना भी लड़-झगड़ लें, जब बात प्यार की आती है, तो इनके बीच इतना प्यार होता है कि एक-दूजे पर जान छिड़कते हैं.

यही वजह है कि बहन की आंखों में भाई ज़रा भी आंसू बर्दाश्त नहीं कर सकता. इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.

शादियों का सीज़न हो तो तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहेत हैं. हालांकि इस वक्त एक भाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने जीजा के पांवों में गिरकर बिलख रहा है. वीडियो को देखकर आपकी भी आंखें नम होने लगेंगी. कुछ ऐसा ही खुद दूल्हे के साथ भी हुआ, जो उसे रोता देखकर कुछ बोल ही नहीं पाया.

जीजा के पांवों में गिरकर रोया भाई
वायरल हो रहे वीडियो में एक भाई अपने जीजा के पैरों पर गिरता नजर आ रहा है. वो रोते हुए कुछ बोल ही नहीं पा रहा है, सिर्फ अपने हाथ जोड़कर इतना कहता है कि उसकी बहन को खुश रखिएगा. कभी वो जीजा के गले लगता है तो कभी उसके पांवों में बिलखने लगता है. वहां मौजूद लोग उसे चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसके आंसू नहीं थम रहे. भाई को रोता देख पास में बैठी बहन भी खुद को नहीं रोक पाती है और वो भी बिलखने लगती है.

लोग बोले- ये है निस्वार्थ प्यार!
भावुक कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है - भाई बहन आपस में कितना भी झगड़ लें, पर बहन की शादी के वक्त भाई ही सबसे ज्यादा रोता होता है. वीडियो को 66 हज़ार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. कोई इसे निस्वार्थ प्रेम कह रहा है तो कोई स्वाभाविक बता रहा है। साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1769027766110884192?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने