आजमगढ़। कंधारपुर थाना में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। शादी का झांसा देकर युवती संग दुष्कर्म किया गया था और गर्भवती होने पर गर्भपात का दबाव बनाया गया।
इंकार करने पर आरोपियों ने उसे जानमाल की धमकी दिया।
पुलिस को बीते 24 फरवरी को तहरीर देकर एक महिला ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर चंदन ने उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाया। जिससे उसकी पुत्री गर्भवती हो गई तो अपनी मां माधुरी व रिश्तेदार रोशन के साथ मिल कर उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया। उसकी बेटी ने जब गर्भपात कराने से इंकार कर दिया और शादी का दबाव बनाने लगी तो तीनों ने मिल कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीनों नामजद अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें