राजकोट । गुजरात के खूबसूरत शहर राजकोट में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. एक 25 वर्षीय महिला ने अपने पति, ससुर और सास के खिलाफ आईपीसी 498 (ए), 406, 420, 114 के तहत मामला दर्ज करवाया है. मामले को देखने के बाद पुलिस भी हैरान हो गई. वैसे भी जब समाज के लोगों की सोच ही इतनी गंदी हो तो पुलिस क्या कर सकती है. दरअसल, राजकोट में रहने वाली 25 वर्षीय परनीता कामिनी (बदला हुआ नाम) की शादी 30 नवंबर 2021 को पूरे रीति-रिवाज से हुई.
कामिनी ने अपनी शादी के लिए कई आरमान पाल रखे थे. वह अपने होने वाले पति के साथ खूबसूरत पल बिताने की योजना बनाए बैठी थी. हनीमून पर जाने के लिए उसने कई सपने पाल रखे थे. लेकिन, उसके सारे सपने और आरमान एक पल में खत्म हो गए. अब कामिनी को ससुराल में पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी पड़ी है. कामिनी ने रिपोर्ट में कहा है कि उसका पति नपुंसक है. उसने शादी के पहले यह जानते हुए भी उसकी जिंदगी तबाह की.
शादी के बाद भी छिपाने की कोशिश
शादी के बाद भी उसने इसे छिपाने की कोशिश की. पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता कामिनी ने कहा है कि वह फिलहाल अपने रिश्तेदार के घर पर रह रही है. कामिनी की शादी 30 नवंबर 2021 को हुई. वह पूरे आरामना लेकर ससुराल पहुंची थी. लेकिन, सुहागरात के वक्त पति ने उसके साथ किसी भी तरह का शारीरिक संबंध नहीं बनाया. उसके बाद भी वह तरह-तरह के बहाने बनाकर समय गुजारता था जैसे कि यह माताजी और भगवान की बाधा हो.
पति पर शक
कामिनी ने अपनी शिकायत में कहा है कि शादीशुदा जिंदगी के दौरान उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गई. इस कारण छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे. शादी के पांच-सात दिन बाद कामिनी को अपने पति पर शक हो गया, क्योंकि वह शारीरिक संबंध नहीं बनाता था. इसलिए जब उसने अपने पति से पूछा तो उसने कहा, ‘मैं शादी नहीं करना चाहता. मैं नपुंसक हूं. मैं कोई शारीरिक संबंध नहीं बना सकता. साथ ही अगर तुमने यह बात किसी को बताई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और सुसाइड नोट में तुम्हारा और तुम्हारे माता-पिता का नाम लिख दूंगा.’ इस तरह की धमकी से कामिनी डर गई. फिर वह पति का इलाज करवाने के बारे में सोची.
इस पर पति ने कहा कि उसने पहले ही काफी इलाज करवा लिया है. लेकिन, कोई फर्क नहीं पड़ता. फिर उसने पत्नी के सामने एक घिनौना ऑफर दिया. उसने कहा कि यदि तुम्हें शारीरिक सुख चाहिए तो भाई और पापा तुम्हें शारीरिक सुख देंगे. इस संबंध में कामिनी ने शिकायत में कहा है कि उसके ससुर और देवर ने भी उसके साथ मारपीट भी की. साभार न्यूज 18.
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें