Viral Video:जब दूल्हा-दुल्हन पर होने लगी नोटों की बारिश तो दुल्हन भी खुद को नही कर पाई कंट्रोल, देखे वीडियो

Viral Video:जब दूल्हा-दुल्हन पर होने लगी नोटों की बारिश तो दुल्हन भी खुद को नही कर पाई कंट्रोल, देखे वीडियो

Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी के दौरान जब दूल्हा-दुल्हन पर नोटों की बारिश की गई तो दुल्हन बनी लड़की खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाई और भागकर नोट बीनने लगी।

जब नोट बीनने कूद पड़ी दुल्हन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं। कई अन्य रिश्तेदार भी वहां बैठे हैं। इसी बीच कुछ लोगों ने दूल्हा और दुल्हन पर नोट उड़ाने शुरू कर दिए। नोटों को उड़ता देख दुल्हन खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाई और नोट बीनने कूद पड़ी।

दुल्हन जैसे ही नोट बीनने के लिए उठी तो दूल्हा हैरान रह गया। दुल्हन की मां ने उसे रोका और समझाया कि तेरी ही शादी है तू खुद क्यों नोट बीन रही है। दूल्हा-दुल्हन की हरकत से नाराज दिखाई दिया। यह वीडियो देखने में स्क्रिप्टेड लग रहा है, शायद इसे मनोरंजन के लिए बनाया गया है।

एक ने लिखा कि आजकल लोग शादी का भी मजाक बनाने लगे हैं, मुझे यह देखकर हंसी नहीं आ रही है। एक ने लिखा कि हमें तो ऐसी ही दुल्हन चाहिए जो पैसे की बचत करना जानती हो। एक अन्य ने लिखा कि शादी का मजाक बनाने में लोगों को शर्म नहीं आती क्या?

एक ने लिखा कि हो सकता है कि उसे पैसों से अधिक प्यार हो और वो सामने गिरे पैसे का अपमान ना करना चाहती हो। एक अन्य ने लिखा कि शादी जैसी चीजों का मजाक उड़ाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक ने लिखा कि वीडियो भले ही मजाक के लिए बनाया गया हो लेकिन ऐसे वीडियो पर रोक लगा देनी चाहिए।

वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिस पर कुछ लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/HasnaZaruriHai/status/1763591758741422103?t=AoBBz7G6zveosWxqU18ngA&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने