रामपुर । जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रामपुर जनपद में 3 साल की मासूम बच्ची की एक युवती ने केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मासूम बच्ची के पिता ने युवती को प्यार करके धोखा दिया था।
पिता द्वारा प्यार करने के बाद धोखा दिए जाने के बाद बदले की भावना से प्रेमिका ने मासूम बच्ची की हत्या की। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसका शव इसलिए कूड़े में फेंक दिया कि उसे कुत्ते खा जाएंगे और इस बात की जानकारी किसी को नहीं होगी।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसके बाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई। दिल दहला देने वाले इस मामले को जिसने भी सुना वह हैरान है।
आईए जानते हैं कहां की है यह पूरी घटना?
दरअसल, यह पूरा मामला रामपुर जनपद के धामनी हसनपुर गांव का है। दानिश नामक एक व्यक्ति का परिवार रहता है। परिवार में दानिश की पत्नी और उसकी 3 साल की बेटी अनायजा नूर भी रहती थी।
रविवार की सुबह दानिश की बेटी अनायजा सुबह 10 बजे अचानक अपने घर से लापता हो गई। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस से शिकायत करने के बाद परिवार वाले भी बच्ची को खोजने में जुटे थे कि मंगलवार को एक खाली पड़े प्लाट में कूड़े के ढेर में बच्ची की लाश मिली। लाश मिलते ही दानिश के परिवार में लोग रोने बिलखने लगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
इस मामले में दानिश की तरफ से मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल शुरू की। परिवार वालों द्वारा समिति स्थित एक दुकानदार और उसके परिवार के ऊपर हत्या का आरोप लगाया गया था। जांच में पता चला कि दुकानदार की बेटी फरनाज दानिश से प्यार करती थी।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने कबूल किया कि उसने ही अनायजा की हत्या की है। फरनाज ने यह भी बताया कि दानिश उसे काफी समय से प्यार करता था। 5 साल पहले दानिश ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
उसके बाद दानिश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। शादी के बाद से ही फरनाज उससे बदला लेना चाहती थी लेकिन उसे मौका नहीं मिला। इधर 3 साल पहले दानिश की पत्नी ने अनायजा को जन्म दिया।
फरनाज ने बताया कि वह जब भी अनायजा वह देखी थी तो उसे जलन होती थी। वह हर हाल में उसकी बच्ची की हत्या करनी चाहती थी। रविवार को घर पर कोई नहीं है ऐसे में वह उसे पकड़ ली और गला दबाकर हत्या कर दी।
उसने यह भी कहा की हत्या करने के बाद उसने अनायजा की लाश को कूड़े के ढेर में इसलिए फेंक दिया था कि उसकी लाश को कुत्ते का जाएंगे। लाश कुत्तों द्वारा खा जाए जाने के बाद वह पुलिस से बच निकलेगी।
फिलहाल प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की। वहीं इस बारे में दानिश के परिवार वालों ने बताया कि फरनाज का आरोप झूठा है। वह दानिश से एक तरफा प्यार करती थी। साभार वन इंडिया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें