जौनपुर। बदलापुर व स्पेशल स्वाॅट के संयुक्त टीम की बुधवार की रात में शाहपुर गोशाला के पास पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, बम, वाहन, मोबाइल व नकदी बरामद हुआ। पुलिस ने चारों का चालान कर दिया। घायल तस्कर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बदलापुर पुलिस व स्पेशल स्वाॅट टीम बुधवार की रात शाहपुर गांव स्थित पीली नदी पुल पर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि कुछ बदमाश सफेद रंग की पिकअप से शाहपुर गोशाला से संरक्षित पशु की चोरी करके तस्करी करने जा रहे हैं। पुलिस टीम शाहपुर गोशाला के पास गई जहां पिकअप सवार गोतस्कर पुलिस टीम को देखकर चिल्लाने लगे। पुलिस ने बदमाशों को चेतावनी देते हुए समर्पण करने को कहा। इस बीच दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष बदलापुर रोहित कुमार मिश्रा ने आत्मरक्षा में फायर कर दिया। गोली से करन कुमार त्यागी निवासी अजगरा थाना चोलापुर वाराणसी घायल हो गया। उसके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद किया गया। मौके से चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उनका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने घटनास्थल से करीब 300 मीटर आगे झाड़ी में छिपे तीन बदमाशों को घेराबंदी करके पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में पहला इकबाल हसन उर्फ भोनू उर्फ रितेश निवासी फतेपुर खौदा थाना सिधौंरा वाराणसी रहा। उसके पास से पांच देशी बम बरामद हुआ। दूसरे बदमाश अजीत कुमार उर्फ गुड्डू निवासी कामापुर थाना सिंधौरा वाराणसी के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। तीसरे ने मिथलेश यादव निवासी बेलारी थाना सिंधौरा वाराणसी के पास से तीन देशी बम बरामद हुए। एक तस्कर शशिकांत राणा निवासी छिबली कबूलपुर कमालपुर चंदौली भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर चालान न्यायालय भेज दिया गया है। साभार ए यू।
मुठभेड में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें