इंस्टाग्राम पर युवती को 4 साल छोटे युवक से हुआ प्यार,प्यार अपने अंजाम तक पहुंचाया,लेकिन..

इंस्टाग्राम पर युवती को 4 साल छोटे युवक से हुआ प्यार,प्यार अपने अंजाम तक पहुंचाया,लेकिन..

चूरू । जिले के सुजानगढ़ की एमए पास एक युवती ने अपने ही मोहल्ले के खुद से 4 साल छोटे युवक से लव मैरिज कर ली. उनका यह प्यार इंस्टाग्राम के सहारे परवान चढ़ा. प्यार अपने अंजाम तक तो पहुंच गया, लेकिन जमाना दुश्मन बन गया.

जान की बाजी लगाकर शादी करने वाला यह जोड़ा 'जान' से मार देने की धमकी मिलने से डरा और सहमा हुआ है. लिहाजा वह चाहता है कि उनको पुलिस सुरक्षा दी जाए. क्योंकि ने दोनों ने प्यार किया है और शादी की है. कोई गुनाह नहीं किया है.

सुजानगढ़ के वार्ड संख्या 33 की शिवानी रेगर (26) ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से अपने मोहल्ले के सूरज रेगर (22) से गाजियाबाद में लव मैरिज की है. शिवानी ने बताया की 3 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोनों की जान पहचान हुई थी. उसके बाद मोबाइल पर आपस में बातें होने लगी. उसके बाद दोनों एक दूसरे को चाहने लग गए. उनका प्यार परवान चढ़ने लगा लेकिन उन्होंने डर के मारे अपने घर पर नहीं बताया.

पहले दिल्ली और फिर गाजियाबाद गए
बकौल शिवानी इस बीच उसके रिश्ते पर रिश्ते आ रहे थे. 31 मार्च को भी उसका रिश्ता करने के लिए रिश्तेदार आने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही शिवानी अपने प्रेमी सूरज के साथ घर से निकल गई. दोनों पहले दिल्ली गए. वहां घूमने फिरने के बाद वे गाजियाबाद चले गए. 10 अप्रेल को गाजियाबाद के आर्य समाज में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन बाद में दोनों डर गए. उनका डर सही भी था क्योंकि परिजनों से उनको जान से मारने की धमकी मिलने लगी.

दोनों के पिता ठेला लगाते हैं
इस पर दोनों सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे. सूरज ने बताया कि वह आईटीआई सेकंड ईयर का स्टूडेंट है. शिवानी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही है. सूरज के पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं और शिवानी के पिता कपड़ों का ठेला लगाते हैं. दूसरी तरफ शिवानी के परिजनों ने सुजानगढ़ थाने में शिवानी और सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. शिवानी ने बताया कि मुकदमे में उस पर आरोप लगाया गया कि वह 20 तोला सोना और डेढ़ लाख रुपये नगद लेकर सूरज के साथ गई है. इसके बाद से ही दोनों को जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी है. शिवानी के परिजनों ने सूरज के घर पर जाकर दोनों को जान से मारने की धमकी दी. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने