जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना-गोधना मार्ग पर अगहुआ गांव के समीप शुक्रवार की रात बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक दोनों और घायल युवक भदोही जिले के सुरियावां क्षेत्र के निवासी बताए गए।
भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र स्थित छनौरा गांव निवासी 38 वर्षीय विजय वनवासी, 36 वर्षीय लालजी वनवासी व 35 वर्षीय गुलाब वनवासी प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के स्थित अनुआ गांव गए थे। वहां मकान के छत की ढलाई का कार्य करके तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अगहुआ गांव में रिश्तेदारी आ रहे थे। गोधना के समीप पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बगल पेड़ से जा टकराई। जिससे उनके सिर व हाथ मे गंभीर चोटें लगीं। तरनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले जाया गया। वहां पहुंचने से पहले ही विजय कुमार व लालजी की मौत हो गई। जबकि तीसरे गुलाब की हालत गंभीर है। मछलीशहर में ही उपचार चल रहा है। साभार एचटी।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें