मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक लड़के की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस वीडियो को देखने के बाद हर कोई लड़के की इस हरकत को लेकर गुस्से में हैं.
दरअसल वेस्ट बंगाल का रहने वाला एक परिवार मथुरा में धार्मिक स्थलों के दर्शन करने आया हुआ था. जहां वह परिवार रूका हुआ था. वहीं पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने परिवार के साथ आई एक लड़की को उस समय सरेआम Kiss कर दिया. जब वह सड़क से जा रही थी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान करने के बाद उसे वहां के लोगों ने पकड़ा लिया. उसके इस हरकत के लिए लोगों द्वारा एक पंचायत बुलाई गई. पंचायत में उसके इस हरकत को लेकर सिर पर 10 चप्पल मारने की सजा सुनाई गई. पंचायत द्वारा पुलिस के पकड़े जाने के डर से वह सजा खाने के बाद वहां से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं इस घटना के बाद लड़की का परिवार अपने राज्य वेस्ट बंगाल वापस लौट गया. साभार एलएल।
देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/SachinGuptaUP/status/1779119373820514401?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें