लड़की को सरेआम प्रपोज करना युवक को पड़ा भारी; लड़की ने जड़ा थप्पड़,देखे वायरल वीडियो

लड़की को सरेआम प्रपोज करना युवक को पड़ा भारी; लड़की ने जड़ा थप्पड़,देखे वायरल वीडियो

Viral Video: लड़कियों को प्रपोज करने के काफी वीडियोज सामने आते रहते हैं। इन वीडियोज में से कुछ में तो लड़कियां मान जाती हैं लेकिन कुछ में लड़कियां मना कर देती हैं।

ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़का लड़की को फूल देकर प्रपोज करता है लेकिन उसका प्रपोजल रॉन्ग हो जाता है। इसके बाद लड़की जो करती है, वो देखने लायक है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में आपको दो लड़कियां आते हुए नजर आएंगी। तभी वहां एक लड़का पहुंचता है, जिसके हाथ में फूल होता है और फिर वह उनमें से एक लड़की को प्रपोज करता है, जिस पर लड़की भड़क जाती है। फिर लड़के को कई थप्पड़ जड़ देती है। ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ का कहना है कि लड़की को चाटा नहीं मारना चाहिए था तो कुछ इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं।

प्रपोज करने पर लड़की ने मारा चाटा

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि कुछ भी हो थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये तो प्रैंक लग रहा है। बता दें, इस वीडियो को '@gharkekalesh' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 6.65 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं। ऐसे में आपको ये वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साभार टीएन।

देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1774073988458885129?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने