गाजीपुर । जिले की जिलाधिकारी यानी डीएम आईएएस आर्यका अखौरी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मामला है माफिया-डॉन मुख्तार अंसारी के जनाजे से जुड़ा हुआ, जहां हजारों की भीड़ में डीएम आर्यका अखौरी अकेले ही मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी से भिड़ गईं।
डीएम आर्यका अखौरी ने अफजाल अंसारी को ये भी चेतावनी दी कि, 'मैं यहां की जिला निर्वाचन अधिकारी हूं... नियम तोड़ने वालों पर FIR कर दूंगी...' इस वीडियो के सामने आने के बाद अब हर कोई IAS आर्यका अखौरी के बारे में जानना चाहता है। लोग आर्यका अखौरी को रियल लाइफ लेडी सिंघम बुला रहे हैं।
IAS आर्यका अखौरी के बारे में जानने से पहले ये जान लेते हैं कि, आखिरी अफजाल अंसारी और डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी में बहस किस बात पर हुई।
क्यों हुई थी गाजीपुर की DM IAS आर्यका अखौरी और अफजाल अंसारी के बीच बहस?
मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च की रात बांदा जेल में हार्ट अटैक की वजह से हुई। 30 मार्च को गाजीपुर में उसके पैतृक कब्रिस्तान के पास दाह संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस-प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगाई हुई थी। लेकिन फिर भी हजारों की संख्या में वहां भीड़ जुटी हुई थी।
इसी दौरान डीएम आईएएस आर्यका अखौरी और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के बीच तीखी बहस हुई। बहस इस बात पर हुई थी कि कब्रिस्तान में कौन प्रवेश कर सकता है और कौन-कौन मिट्टी देगा। पुलिस ने सिर्फ परिवार को कब्रिस्तान में जाने और मिट्टी डालने की इजाजत दी थी।
घटना के वीडियो में अफजाल अंसारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आप किसी को मिट्टी चढ़ाने से नहीं रोक सकते।" इस पर गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी कहती हैं, "परिवार के लोग मिट्टी चढ़ा सकते हैं। क्या पूरा शहर मिट्टी चढ़ाएगा?"
अफजाल अंसारी ने जवाब दिया कि 'कहीं से भी कोई भी व्यक्ति मिट्टी चढ़ाना चाहेगा, वह मिट्टी चढ़ाएगा।' इसपर डीएम आईएएस आर्यका अखौरी कहती हैं,
''धारा 144 है, मिट्टी देने सिर्फ पर परिवार के लोग जाएंगे। मैं इस इलाके की निर्वाचन अधिकारी हूं, और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर भी करूंगी।''
कौन हैं IAS आर्यका अखौरी?
आर्यका अखौरी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) हैं। 2022 से ये गाजीपुर की डीएम हैं।
गाजीपुर की डीएम से पहले आर्यका अखौरी यूपी के भदोही की डीएम और कलेक्टर थीं।
आर्यका अखौरी उत्तर प्रदेश कैडर की 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आर्यका अखौरी वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और मेरठ में सीडीओ के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
आर्यका अखौरी मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। उनका जन्म 14 दिसंबर 1985 को हुआ है।
आर्यका अखौरी की अपनी कॉलेज की पढ़ाई नई दिल्ली से की है। आर्यका अखौरी ने दिल्ली से एमएससी (बायोटेक) में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की।
पढ़ाई पूरी करने के बाद आर्यका अखौरी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी। उन्हें 2013 में उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित किया गया था। साभार वन इंडिया।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/TimesAlgebraIND/status/1774025401758601362?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें