च्विंगम खाकर थूकने को लेकर हुए विवाद में जमकर चाकूबाजी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

च्विंगम खाकर थूकने को लेकर हुए विवाद में जमकर चाकूबाजी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

आजमगढ़ । जिले में च्विंगम खाकर थूकने की वजह से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई और एक शख्स की हत्या कर दी गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक घर के सामने सेंटर फ्रेस च्विंगम खाकर बच्चों ने थूक दिया. इस बात को लेकर दो पक्षों में देर रात जमकर चाकू बाजी हुई. जिसके बाद एक व्यक्ति अब्दुल कलाम पुत्र नासिर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग अफजल और अराफात की हालत गंभीर है दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जीयनपुर थाना क्षेत्र के नत्थूपुर स्थित दुकान से च्विंगम खरीद कर बच्चों ने खाया था और फिर उसे दुकान के बाहर थूक दिया. इस बात को लेकर दो पक्षों में दो दिन से विवाद जैसी स्थिति बनी थी. रविवार की रात बात इतनी बढ़ गई कि इसको लेकर दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी की घटना हुई. चाकूबाजी में एक लोग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जहां स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें आजमगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

च्विंगम विवाद में एक की गई जान

वारदात के बारे में घायल अराफात ने बताया कि च्विंगम खाने के बाद दरवाजे पर फेंक दिया गया था. विरोध करने पर हमारे परिवार पर चाकू से हमला किया गया. अराफात ने बताया कि वो अपने बड़े पिता जी को बचाने गया तो उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया है.

क्या कहते हैं एसपी ग्रामीण चिराग जैन

इस मामले में पीड़ित ने जीयनपुर थाने में अहमद, रहमत, शाहबाज, शादाब सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर रही है. आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने