सड़क दुर्घटना में नर्स पत्नी की मौत,सदमे से आहत पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दोनों परिवारों में मचा हड़कंप

सड़क दुर्घटना में नर्स पत्नी की मौत,सदमे से आहत पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दोनों परिवारों में मचा हड़कंप

हरदोई । जनपद के पचकोहरा चौराहे पर हुए हादसे में स्टाफ नर्स की मौत का सदमा शिक्षक पति बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया.

घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि सुरसा थाने के 25 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र पुत्तू लाल की शादी करीब तीन महीनें पहले ही कोतवाली शहर के धन्नुपुरवा की मणिकर्णिका गौतम के साथ हुई थी. योगेश पिहानी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टीकमपुर में सहायक अध्यापक था. उसकी पत्नी मणिकर्णिका टड़ियावा सीएचसी में स्टाफ नर्स थी.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह योगेश स्कूल के लिए बाइक से रवाना हुआ था. उसके कुछ ही देर बाद मणिकर्णिका स्कूटी से CHC के लिए निकली। वह पचकोहरा चौराहे के पास पहुंची ही थी कि उसी बीच एक तेज़ रफ्तार गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई. इस सड़क हादसे में मणिकर्णिका की मौके पर ही मौत हो गई. उधर योगेश स्कूल पहुंचा। उसी बीच उसे व्हाट्सएप ग्रुप से हादसे के बारे में पता चला. बताया जा रहा है कि योगेश वहां से किसी को कुछ बताए बगैर बाइक से वापस लौट गया. उसके कुछ ही देर बाद पता चला कि योगेश ने घर पहुंच कर फांसी लगा ली.

पत्नी की मौत के कुछ ही देर बाद पति के इस तरह से आत्महत्या की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। इतनी जल्दी एक हंसता-खेलता घर-बार ऐसे बर्बाद हो जाएगा, इस बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोंचा था. मणिकर्णिका और योगेश कुमार की मौत से जहां उनके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं न सिर्फ दाऊदपुर बल्कि उसके आस-पड़ोस के गांव वालों के आंसू नहीं रुक रहें है.

इकलौते बेटे और इकलौती बेटी की मौत से बेहाल है मां-बाप
सड़क हादसे का शिकार हुई स्टाफ नर्स मणिकर्णिका जहां अपने घर की इकलौती थी, वहीं योगेश भी घर‌वालों का इकलौता था. बेटी की मौत की खबर से उसके मायके में चीख-पुकार मची हुई थी, उसके कुछ ही देर बाद जब पता चला कि मणिकर्णिका की मौत के बाद उसके पति योगेश ने भी आत्महत्या कर ली, इतना सुनते ही वहां हर तरफ मातम छा गया. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने