प्रधानाध्यापिका स्कूल में करा रही थी फेशियल,शिक्षिका ने बनाया वीडियो,नाराज प्रिंसिपल ने काटा हाथ,देखे वीडियो

प्रधानाध्यापिका स्कूल में करा रही थी फेशियल,शिक्षिका ने बनाया वीडियो,नाराज प्रिंसिपल ने काटा हाथ,देखे वीडियो

उन्नाव। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक स्कूल प्रिंसिपल स्कूल परिसर में फेशियल कराते हुए दिख रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल की प्रिंसिपल संगीता सिंह को छात्रों को पढ़ाना था लेकिन वह फेशियल करवा रही थीं.

हालांकि, प्रिंसिपल की किस्मत तब खराब रही और उन्हें अनम खान नाम की एक सहायक शिक्षिका ने पकड़ लिया. वायरल क्लिप में संगीता सिंह को फेशियल कराते हुए पकड़ा गया है. वीडियो बनाने के लिए प्रिंसिपल गुस्सा हो जाती हैं. बताया गया है कि प्रिंसिपल ने अनम खान का पीछा किया, उसकी पिटाई की और उसका हाथ भी काट लिया. साभार एलएल।

प्रिंसिपल ने टीचर को पीटा और काटा हाथ, देखें वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/NCMIndiaa/status/1780981958920827310?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने