नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की अध्यक्ष डॉ. सबा शमीम के वित्तीय औ प्रशासनिक अधिकारी सीज

नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की अध्यक्ष डॉ. सबा शमीम के वित्तीय औ प्रशासनिक अधिकारी सीज

आजमगढ़। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की अध्यक्ष डॉ. सबा शमीम के वित्तीय औ प्रशासनिक अधिकारी सीज कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने दो माह पूर्व ईओ व सभासदों की शिकायत पर अध्यक्ष के खिलाफ आठ बिंदुओं पर जांच कराने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी थी।

मुबारकपुर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सबा शमीम व तत्कालीन ईओ प्रतिभा सिंह के बीच काम को लेकर काफी दिनों तक टकराहट चली थी। दोनों की आपसी टकराहट इस कदर खुलकर सामने आ गई कि एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए डीएम, मंडलायुक्त के साथ शासन तक को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। चेयरपर्सन के पिता डा. शमीम पर अनाधिकृत रूप से कार्यालय में हस्तक्षेप कर पत्रावलियों का अवलोकन करने, चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठने और शपथ लेने से पूर्व ही शासकीय धन से बनाए गए स्पीड ब्रेकरों को तोड़ने समेत अन्य आरोप लगाए गए थे। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कमेटी गठित कर मुबारकपुर चेयरपर्सन के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के निर्देश दिए थे। जांच कमेटी ने अलग-अलग आठ बिंदुओं पर जांच में मुबारकपुर चेयरपर्सन को दोषी पाया। डीएम ने दो फरवरी को कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। डीएम की रिपोर्ट के आधार पर शासन के नगर विकास अनुभाग ने मुबारकपुर नगर पालिका अध्यक्ष के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए हैं। नगर निकाय के प्रभारी अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि शासन स्तर से नगरपालिका मुबारकपुर की अध्यक्ष के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी सीज कर दिए गए हैं। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने