नर्स से छेड़खानी के आरोपी जिला अस्पताल के डाॅक्टर पर गिरी गाज;मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने की ये कार्रवाई

नर्स से छेड़खानी के आरोपी जिला अस्पताल के डाॅक्टर पर गिरी गाज;मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने की ये कार्रवाई

जौनपुर। शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में नर्स से छेड़खानी के आरोपी डाॅक्टर से शनिवार को प्रशासनिक अधिकार छीन लिया गया। साथ ही उसे ब्लड बैंक के प्रभारी पद से भी हटा दिया गया। मामले की जांच के लिए गठित डाक्टरों की तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है।

ब्लड बैंक के प्रभारी पद पर दूसरे डाॅक्टर की तैनाती कर दी गई।
जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में तैनात एक स्टाफ नर्स ने बीते 21 मार्च को ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. शायन दास पर अश्लील हरकत करने और छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल के सीएमएस डाॅ. केके राय ने डाक्टरों की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। जांच कमेटी में डाॅ. नरेंद्र बहादुर सिंह ऑर्थो सर्जन, डाॅ. एके अग्रवाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात महिला डाॅ. नविता पांडेय को शामिल किया गया। डाक्टरों की कमेटी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट इसी सप्ताह अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. केके राय को सौंप दी थी। रिपोर्ट के आधार पर सीएमएस ने डाॅ. शायन दास से सभी प्रशासनिक अधिकार वापस लेने के साथ ही ब्लड बैंक का प्रभार भी छीन लिया। उनके स्थान पर डाॅ. सैफ हुसैन खान को ब्लड बैंक का नया प्रभारी नियुक्त किया है। सीएमएस डाॅ. केके राय ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट में डॉ. शायन दास दोषी पाए गए। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने