ऑस्ट्रेलिया से आई बहु ने भारत में ठेठ देसी अंदाज़ में सिर पर घास का गट्ठर ढोते हुए आई नजर, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया से आई बहु ने भारत में ठेठ देसी अंदाज़ में सिर पर घास का गट्ठर ढोते हुए आई नजर, देखें वीडियो

अजब गजब । आप तरह-तरह की चीज़ें रोज़ाना इंटरनेट पर देखते होंगे. हालांकि इसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाएंगे. अपने देश में आपने विदेशियों को घूमते-टहलते हुए कई बार पर्यटन स्थलों पर देखा होगा लेकिन किसी विदेशी महिला को भारत में बोझा ढोते हुए शायद ही कभी देखा हो.

जब भी कोई विदेशी भारत में आता है, तो यहां की संस्कृति और रहन-सहन को देखकर उन्हें काफी हैरानी भी होती है और वो इसमें रचना-बसना भी चाहते हैं. आप वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से आई हुई एक लड़की को ठेठ देसी अंदाज़ में सिर पर घास का गट्ठर ढोते हुए देख सकते हैं. वीडियो को पूरा देखने के बाद आपको ये पूरा माजरा समझ में आएगा.घास का गट्ठर ढो रही विलायती छोरी
वायरल हो रहे वीडियो में आप एक विदेशी महिला को हरियाणा के खेतों में टहलते हुए देखते हैं. इसी बीच वो एक शख्स की मदद से अपने सिर पर घास का गट्ठर लेकर भी कुछ दूर चलती है. इस महिला का नाम कर्टनी है और वो मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है. खेतों की पगडंडियों पर उनके साथ दिख रहा शख्स उसका पति लवलीन है. हरियाणा के रहने वाले लवलीन और ऑस्ट्रेलियन कर्टनी की शादी हुई है और वो मेलबर्न में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

महिला के अंदाज़ पर फिदा जनता
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लवलीन ने अपने अकाउंट loveleenvats से शेयर किया है. वीडियो को 65 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो पर लोगों ने दिलचस्प कमेंट किए हैं. साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CjNe15RgrUb/?igsh=MWMxYjhseGdzYWs3OA==

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने