जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के एक युवक को बृहस्पतिवार को एक युवती को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। युवती ने बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगी फिर उसे झांसा देकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गोसाईं का पूरा गांव निवासी अखिलेश गिरी अपने घर से मछलीशहर की तरफ बाइक से जा रहा था। वह रायबरेली-जौनपुर नेशनल हाईवे गोविंदासपुर के पास पहुंचा था। इसी दौरान उसे ओवरब्रिज के नीचे एक युवती खड़ी दिखी। युवती ने अखिलेश को देख हाथ दिया। अखिलेश के रुकने पर उसने सतहरिया तक जाने की लिफ्ट मांगी। अखिलेश ने उसे बैठा लिया और सतहरिया की ओर चल दिया। सतहरिया पहुंच कर अखिलेश ने गाड़ी रोकी और पान खाने लगा। चाभी बाइक में लगी हुई छोड़ दी। युवती ने बाइक में चाभी लगा देखा और चंद सेकेंड में गाड़ी स्टार्ट कर तीव्र गति से मछलीशहर की तरफ फरार हो गई। घटना से अखिलेश हतप्रभ हो गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई लेकिन कोई कुछ न कर सका। अखिलेश ने नजदीक स्थित सतहरिया पुलिस चौकी में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने मुंगराबादशाहपुर थाने में शिकायत की। इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि अखिलेश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लड़की की पहचान करा ली गई है। जल्द ही युवती पुलिस के गिरफ्त में होगी। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें