सीबीएसई की परीक्षा में 10वीं में प्रज्ज्वल पांडेय और 12वीं के परीक्षा में रुकमनी ने जनपद में किया टॉप

सीबीएसई की परीक्षा में 10वीं में प्रज्ज्वल पांडेय और 12वीं के परीक्षा में रुकमनी ने जनपद में किया टॉप

आजमगढ़। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा सोमवार को कर दी गई। 10वीं में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र प्रज्ज्वल पांडेय ने 97.20 फीसदी अंक पाकर जनपद में टाॅप किया है।

वहीं 12वीं की परीक्षा में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल की रुकमनी टिबड़ेवाल ने 97.60 फीसदी अंक पाकर जनपद में टॉप किया है। नतीजे देखकर मेधावियों के चेहरे खिल गए।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में करीब 67 विद्यालयों में कक्षा 10वीं में 9491 और कक्षा 12वी में 6944 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से दो अप्रैल तक कराई गई थी। सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। सीबीएसई की सिटी को-ऑर्डिनेटर रेखा सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रज्ज्वल पांडेय 97.20 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सर्वोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा पावन्या शास्वी, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी की छात्रा ग्रीशी यादव व चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंड्री स्कूल बेलइसा के छात्र आर्यन सैनी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल की छात्रा शिवांगी राय ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल की छात्रा अदिती यादव ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान बनाया। सेंट जेवियर्स स्कूल तरवां लालगंज की छात्रा आयशा बानो ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान पर रहीं। सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र वेदांश मिश्रा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था श्रीवास्तव व सेंट जेवियर्स स्कूल मेहनाजपुर के छात्र संदीप सिंह ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया।
सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल की छात्रा आयुषी उपाध्याय ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले सातवां स्थान बनाया। मॉर्डन एरा हायर स्कूल अवन यादव ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा अद्वितीय जायसवाल ने 95 प्रतिशत अंक पाकर 9वां स्थान प्राप्त किया। सेंट जेवियर्स स्कूल मेंहनाजपुर की छात्रा आराध्या सिंह व राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कालेज की छात्रा आरोही परमार ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल की छात्रा रुकमनी टिबड़ेवाल ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल की छात्रा कल्पिता सिंह व जीडी ग्लोबल स्कूल करतालपुर की छात्रा दीक्षिता यादव ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं जीडी ग्लोबल स्कूल करतालपुर की छात्रा प्रत्यक्षा सिंह 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा नाबिया सिद्दीकी व मार्डन एरा हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा राजश्री मिश्रा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान बनाया। सर्वोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा शिवाली श्रीवास्तव ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवे स्थान पर रहीं। वेदांता इंटर नेशनल स्कूल के छात्र हर्ष सिंह व सेंट जेवियर्स स्कूल गोपालपुर सम्मोपुर की छात्रा अनुष्का चौरसिया ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान पर रही।
सेंट जेवियर्स स्कूल गोपालपुर सम्मोपुर के छात्र सचिन यादव व आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र मो. सयाम व क्रॉस बेली इंटर नेशनल स्कूल कुकुड़ीपुर सठियांव की छात्रा फरवा फातिमा ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की छात्रा सेजल जायसवाल व अंजलि गौतम ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया। मॉर्डन एरा हायर सेकेंड्री स्कूल आशी चौधरी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 9वां स्थान प्राप्त किया। जियाउद्दीन खान मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल बढ़रिया के छात्र मो. रमीज ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल का 92.32 तो इंटरमीडिएट का 69.254 प्रतिशत रहा परिणाम

आजमगढ़। सीबीएसई द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में जिले के कई विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। वहीं अगर परीक्षा परिणामों पर गौर करें तो 10वीं में छात्रों के पास होने को प्रतिशत 92.32 रहा। जबकि 12वीं में छात्रों के सफल होने का प्रतिशत 69.254 रहा। बताते चलें कि जिले में सीबीएसई बोर्ड से कुल 67 विद्यालय संचालित होते हैं। इन विद्यालयों में कक्षा 10 के 9491 छात्र पंजीकृत थे। सोमवार को घोषित परीक्षा परिणामों में 8763 छात्र सफल हुए। इस प्रकार जनपद में 10वीं का परीक्षा परिणाम 92.32 रहा। वहीं 12वीं में जिले में कुल 6944 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से परीक्षा परिणामों में 4809 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया। सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 69.25 रहा। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने