25 हजार के इनामी शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,रिवाल्वर, कारतूस और बाइक बरामद

25 हजार के इनामी शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,रिवाल्वर, कारतूस और बाइक बरामद

आजमगढ़। देवगांव कोतवाली के आईटीआई कॉलेज लफिया के पास बुधवार की रात पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल बदमाश के पास से रिवाल्वर, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। दिसंबर 2023 में एक महिला ने रणमो गांव निवासी विकास यादव के खिलाफ अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी का मुकदमा गंभीरपुर थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद विकास यादव ने मामले में सुलह करने का दबाव बनाने के लिए 22 अप्रैल 2024 को उसे जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की थी। इस मामले में पीड़िता ने देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी विकास यादव आईटीआई काॅलेज लफिया के पास मौजूद है। इसके बाद पुलिस टीम ने गायत्री मोड़ पर जाल बिछा दिया। कुछ देर बाद एक बाइक सवार युवक पल्हना बाजार की तरफ जाता दिखा तो पुलिस ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी। दोनों तरफ से घिरने पर विकास ने सुनसान रास्ते पर मुड़ने का प्रयास किया और बाइक समेत गिर गया। इसके बाद वह पैदल भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से रिवाल्वर और कारतूस के साथ बाइक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस उसे लालगंज सीएचसी ले गए। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है। उस पर कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने