जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के रैभानीपुर गांव निवासी कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता चिंतामणि उपाध्याय पर कुछ लोगों ने सोमवार की रात में जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित ने फायरिंग का भी आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अधिवक्ता चिंतामणि देर रात बाइक से अपने घर जा रहे थे। सरोखनपुर गांव स्थित भटौली बस्ती में पहुंचे थे कि पहले से ही घात लगाकर खड़े चार लोगों ने गाली-गलौज करते हुए बाइक रोक लिया। जब तक अधिवक्ता कुछ समझ पाते तब तक लाठी-डंडे तथा सरिया से हमलावरों ने पीटकर अधमरा कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण व परिजनों ने घायल को सीएचसी ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर की। पुलिस ने संत कुमार, बसंत कुमार तथा शिवकुमार दुबे पुत्रगण मंगला प्रसाद दुबे निवासी रैभानीपुर व जितेंद्र पांडेय पुत्र घनश्याम पांडेय निवासी उदपुर गेल्हवा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। साभार एचटी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें