Viral Video: इंसान की मौत के बाद उसके मृत शरीर के अंतिम संस्कार की परंपरा तो पूरी दुनिया में है, पर हिंदू धर्म में जहां शवों को जलाने की परंपरा है, तो वहीं मुस्लिम और ईसाई धर्म में शवों को दफनाने की परंपरा है.
चीन में भी इसी परंपरा का पालन किया जाता है. वैसे तो चीनी लोग किसी धर्म को नहीं मानते, लेकिन वो अंतिम संस्कार के रूप में शवों को दफनाते जरूर हैं. सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
दरअसल, चीन के एक कब्रिस्तान में एक शव को दफनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ताबूत को कैसे दीवार के अंदर बने दरवाजे से अंदर घुसाया जा रहा है. इस काम में चार लोग लगे हुए हैं, जबकि वही बगल में दो-तीन लोग और एक बड़े से प्लास्टिक से दीवार को ढकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच अचानक मिट्टी सहित दीवार ढह जाती है, जिसके बाद कई लोग उसमें दब जाते हैं यानी जो लोग शव को दफनाने आए थे, वही खुद कब्रिस्तान में दफन हो गए. ये नजारा ऐसा था कि देख कर किसी की भी रूह कांप जाए.
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 31 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन यानी 19 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 9 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई पूछ रहा है कि 'क्या वो चारों लोग जिंदा हैं, जो खुद दफन हो गए थे', तो कोई कह रहा है कि 'ये बेतुके रिवाज हमेशा से ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं'. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है कि 'ये डरावना नजारा है', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'ऐसा भयानक फ्यूनरल मैंने आजतक नहीं देखा था'. साभार टीवी 9.
देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/crazyclipsonly/status/1785227590627950952?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें