Viral Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी लोगों में लड़ाई, मेट्रो में अश्लीलता तो कभी लड़कियों का डांस। इनमें से कुछ वीडियो लोगों को हैरान कर देती हैं तो कोई अच्छा मनोरंजन करती हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जहां एक लड़की स्टेज पर इतने खुलकर ठुमके लगा रही है कि यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
भोजपुरी गाने पर बोल्ड डांस
आपको बता दें कि इस वीडियो में एक लड़की स्टेज पर साड़ी का पल्ला उतार-उतारकर भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है। यूजर्स की आंखें तो तब फटी रह गई जब उनकी नजर स्टेज के पीछे लगे बैनर पर गई। बैनर पर प्रोग्राम का नाम लिखा हुआ है जिसपर 'सांस्कृतिक मेला' लिखा है। ऐसा सांस्कृतिक मेला पहली बार देखा जहां लड़की भोजपुरी गाने पर बोल्ड डांस कर रही है। इस वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यूजर्स ने जमकर किए कमेंट
यह वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'पारिवारिक माहौल है', दूसरे ने लिखा 'ऐसे मेले की टिकट कहां मिलती है? तो तीसरे ने लिखा कि 'जो भी हो मन को भाया। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है और अभी तक 58 हजार लोग इसे देख चुके हैं। डांस के वीडियो को 94 लोगों ने रीट्वीट और 277 लोगों ने सेव भी किया है। साभार न्यूज 24.
देखिए वीडियो👇
https://twitter.com/Sanvi6845148/status/1790779481612747133?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें