शिक्षक और छात्र का रिश्ता हुआ शर्मसार;एक्स्ट्रा क्लास के बहाने स्कूल में बुलाकर रातभर उसे नोंछता रहा,फिर फरार

शिक्षक और छात्र का रिश्ता हुआ शर्मसार;एक्स्ट्रा क्लास के बहाने स्कूल में बुलाकर रातभर उसे नोंछता रहा,फिर फरार

जोधपुर। राजस्थान के एक स्कूल टीचर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, उसने पहले तो स्कूल की एक छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के बहाने स्कूल में बुलाया, जब वह आ गई तो क्लास रूम के अंदर ही रातभर उसे नोंछता रहा।

इसके बाद उसे बेहोशी की अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।

शिक्षक और छात्र का रिश्ता फिर से शर्मसार

राजस्थान के जोधपुर जिले में शिक्षक और छात्र का रिश्ता फिर से शर्मसार हुआ है। इस बार जोधपुर जिले के लोहावट क्षेत्र में पंद्रह साल की छात्रा को शिक्षक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। उसे एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्कूल बुलाकर उसके साथ रेप किया। उसके बाद उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया। लोहावट थाना पुलिस उसे तलाश कर रही है। घटना आज सवेरे की बताई जा रही है।

स्कूल में किया रेप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोहावट क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाली लड़की ने पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दी है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। लड़की गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। उसे कल शाम को स्कूल के ही एक टीचर ने एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्कूल बुलाया था। उसे कहा था कि घर पर बताकर मत आना कि कहां जा रही है.....।

पूरी रात किया बलात्कार फिर फरार

उसके बाद लड़की शाम को स्कूल चली गई। रात तक वहीं रही....। शिक्षक ने उसे बंधक बनाया और स्कूल को बाहर से लॉक कर पीछे के रास्ते से स्कूल में अंदर आ गया। उसके बाद लड़की के साथ रेप किया। लड़की ने पुलिस को बताया कि पूरी रात शिक्षक ने उसे नोंचा। उसके बाद सवेरे घर के नजदीक बेहोशी की हालत में लड़की को छोड़कर टीचर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। साभार एएनएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने