Viral Video: सोशल मीडिया पर देसी भाभियों के हजारों वीडियो देखने को मिलते हैं। इन वीडियो में अधिकतर देसी भाभियां डांस करती नजर आती हैं। दूसरी तरफ आज हम आपको एक ऐसी देसी भाभी से मिलाने जा रहे हैं, जो किंग कोबरा के साथ खतरनाक स्टंट करती नजर आती हैं।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर एक बार के लिए आपके होश उड़ जाएंगे। अगर किसी के मोहल्ले में कभी कोई सांप निकल आता है तो ज्यादातर लोग वहां से दुम दबाकर भाग खड़े होते हैं।
सांप इस धरती पर पाए जाने वाले सबसे जहरीले जीवों में शुमार है। इस धरती पर ऐसे-ऐसे जहरीले सांप पाए जाते हैं, अगर वह किसी को काट लें तो इंसान पानी तक नहीं मांगता। दूसरी तरफ इस वीडियो में एक देसी भाभी मोहल्ले में निकले सांप को पकड़ती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी मोहल्ले में एक सांप निकल आया था। सांप देखते ही मोहल्ले के लोगों की हालत खराब हो जाती है और वह इधर-उधर भागने लगते हैं।
हालांकि, यह बात मोहल्ले में रहने वाली एक भाभी को पता चलती है। वह आव देखती हैं न ताव साड़ी में ही सांप को पकड़ने पहुंच जाती हैं। आप देख सकते हैं कि वह दौड़कर सांप को पकड़ लेती हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इस सांप से डरने की बजाय देसी भाभी उसके साथ ही खिलवाड़ करने लगती हैं। तभी नजर आता है कि सांप एक बार उनकी कमर पर काटने की कोशिश करता है। हालांकि, देसी भाभी अपनी टेक्निक से सांप के हमले को नाकाम कर देती हैं। वीडियो देखकर लोगों के पसीने छूट गए हैं। वीडियो को saiba__19 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। साभार TN नवभारत।
देखें वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/C5nxf6TPUU0/?igsh=MWxsdHV2eHhubGF6cg==
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें